Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh1878463
photoDetails0hindi

Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर बॉलीवुड में भी दिखी धूम, सितारों ने किया बप्पा का स्वागत

Ganesh Utsav: पूरे देश में आज से गणेश उत्सव को लेकर भक्तों में धूम मची हुई है. हर तरफ लोग बप्पा का आगमन कर रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड में भी गणेश चतुर्थी पर अलग ही धूम देखने को मिली है. देखें फोटो

 

1/7

इस फोटो में कार्तिक आर्यन मुबंई के लाल बाग के राजा के दर्शन करने आज यानी गणेश चतुर्थी के पहले ही दिन पहुंचे. 

 

2/7

वहीं, सारा अली खान ने भी बप्पा का स्वागत किया. बप्पा और सारा दोनों ही खूबसूरत लग रहे हैं. 

 

3/7

वहीं, ये फोटो कॉमेडियन कपिल शर्मा की है. जिसे खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

 

4/7

वहीं, ये फोटो कॉमेडियन कपिल शर्मा की है. जिसे खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

 

5/7

ये फोटो नील नीतिन मुकेश के घर की है. जिसमें बप्पा का स्वरूप हर किसी का दिल जीत रहा है. 

 

6/7

वहीं, अजय देवगन ने भी गणेश जी के साथ प्यारी सी वीडियो शेयर की है. 

 

7/7

इसके साथ ही एक्टर तुषार कपूर ने भी गणपति का स्वागत किया और गणेश जी की आरती उतारी.