Weather Update: हिमाचल में मौसम खराब होने से बागवानों को करोड़ों का नुकसान, आंधी तूफान का अलर्ट जारी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1698440

Weather Update: हिमाचल में मौसम खराब होने से बागवानों को करोड़ों का नुकसान, आंधी तूफान का अलर्ट जारी

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में लगातार मौसम खराब होने के कारण आम लोगों के साथ-साथ बागवानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Weather Update: हिमाचल में मौसम खराब होने से बागवानों को करोड़ों का नुकसान, आंधी तूफान का अलर्ट जारी

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में लगातार मौसम खराब होने के कारण आम लोगों के साथ-साथ बागवानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के जिला सिरमौर में मौसम की बेरुखी के चलते बागवानों को 3 करोड़ 63 लाख का नुकसान हो गया. जिसे लेकर उद्यान विभाग ने नुकसान की रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंपी. 

LSG vs MI LIVE Streaming: आज मुंबई और लखनऊ में प्लेऑफ को लेकर जंग, जीतने वाली टीम का रास्ता होगा साफ

जिला उद्यान विभाग के उप निदेशक सतीश शर्मा ने बताया कि जनवरी से मार्च तक किसानों को सूखे की मार झेलनी पड़ी. जिसके कारण फलों की क्वालिटी पर बुरा असर पड़ा है.  वही मार्च अंत से लेकर मई कि शुभारंभ तक आंधी तूफान बारिश और ओलावृष्टि के कारण बागवानों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है.  

Manali: मनाली लेह हाइवे आज से यातायात के लिए बहाल, सफर को लेकर एडवाजरी जारी

विभाग के आकलन के मुताबिक, बगवानो को दिसंबर से लेकर मई तक करीब 3 करोड़ 63 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.  उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा नुकसान की रिपोर्ट उपायुक्त सिरमौर और बागवानी निदेशालय के माध्यम से सरकार को भेज दी गई है. 

आगे उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के निचले इलाकों में आम, लीची, अमरूद, किन्नू और संतरा जबकि ऊपरी इलाकों में आडू, प्लम और सेब खुमानी आदि की फसलों को नुकसान पहुंचा है.  उन्होंने बताया कि मौसम की बेरुखी के कारण जिला में करीब 45 मीट्रिक टन फलों की क्वालिटी और क्वांटिटी पर असर पड़ा है. 

वहीं आपको बता दें, हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में चार दिनों तक मौसम खराब रह सकता है.  मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 17 से 20 मई तक बारिश हो सकती है. साथ ही ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी और आंधी तुफान की भी संभावना है. 

Trending news