Faridkot Bargari Sacrilege Case News: सारी रात इस व्यक्ति के बारे में वेरिफाई किया गया लेकिन पड़ताल के दौरान यह पाया गया की वह व्यक्ति संदीप बरेटा नहीं था.
Trending Photos
Faridkot Bargari Sacrilege Case News: फरीदकोट बरगाड़ी बेअदबी मामले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आ रहा है जहां पंजाब पुलिस की टीम बेअदबी मामले के मुख्य साजिशकर्ता संदीप बरेटा को गिरफ्तार करने के लिए बेंगलुरु पहुंची थी (Punjab Police went to arrest Sandeep Bareta news) लेकिन वहां जाकर एकदम फिल्म जैसा सीन देखने को मिला और पुलिस के हांथ कुछ नहीं आया.
बता दें कि भगौड़े चल रहे मुख्य साजिशकर्ता संदीप बरेटा की गिरफ्तारी के मामले में पंजाब पुलिस बैकफुट पर आ गई है. फरीदकोट बरगाड़ी बेअदबी मामले में बेंगलुरू एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को डिटेन किया गया था हालांकि पड़ताल के दौरान यह सामने आया कि वह संदीप बरेटा नहीं था.
गौरतलब है कि पंजाब पुलिस को सूचित किया गया था कि बरगाड़ी बेअदबी मामले में मुख्य साजिशकर्ता संदीप बरेटा को डिटेन कर लिया गया है, और शक के आधार पर डिटेन किए जाने के बाद पंजाब पुलिस ने अपने फेसबुक व टविटर पेज पर संदीप बरेटा को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया था.
यह भी पढ़ें: Chandigarh Gang Rape News: शर्मनाक! 7वीं कक्षा की छात्रा के साथ 5 नाबालिगों ने किया गैंग रेप
इसी के आधार पर मीडिया ने भी संदीप बरेटा के पकड़े जाने की जानकारी दी थी. हालांकि जब पंजाब की फरीदकोट पुलिस की टीम उसको हिरासत में लेने के लिए पहुंची (Punjab Police went to arrest Sandeep Bareta news) तो वह खाली हाथ वापिस लौटी क्योंकि पड़ताल के दौरान यह सामने आया कि वह संदीप बरेटा नहीं था.
सूत्रों के मुताबिक इस व्यक्ति के डिटेन किए जाने के बाद फरीदकोट पुलिस की टीम मंगलवार शाम को बेंगलुरू पहुंची थी और सारी रात इस व्यक्ति के बारे में वेरिफाई किया गया लेकिन पड़ताल के दौरान यह पाया गया की वह व्यक्ति संदीप बरेटा नहीं था.
यह भी पढ़ें: शाहरुख और सलमान खान के साथ काम कर चुके एक्टर नीतिश पांडे का निधन, जानें उनके बेस्ट TV शो
(For more news apart from Faridkot Bargari Sacrilege Case News, stay tuned to Zee PHH)