IPL 2023, GT updated squad: जानिए गुजरात टाइटंस से कौन हुए बाहर, कौन है रिप्लेसमेंट, और क्या होगी संभावित प्लेइंग XI
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1631574

IPL 2023, GT updated squad: जानिए गुजरात टाइटंस से कौन हुए बाहर, कौन है रिप्लेसमेंट, और क्या होगी संभावित प्लेइंग XI

बता दें कि गुजरात टाइटन्स के लिए सीजन के पहले मैच में ही खिलाड़ियों की उपलब्धता एक मुद्दा बन गई है. 

IPL 2023, GT updated squad: जानिए गुजरात टाइटंस से कौन हुए बाहर, कौन है रिप्लेसमेंट, और क्या होगी संभावित प्लेइंग XI

IPL 2023, GT updated squad, Gujarat Titans Probable XI, Ruled out players, replacement and schedule: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 की शुरुआत ही चार बार की चैंपियन रह चुकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी. इस कैश-रिच लीग का बहुत समय से इंतजार किया जा रहा था जिसमें विश्व क्रिकेट के कई सुपरस्टार हिस्सा ले रहे हैं. बता दें कि गुजरात टाइटन्स के लिए सीजन के पहले मैच में ही खिलाड़ियों की उपलब्धता एक मुद्दा बन गई है. 

IPL 2023, Gujarat Titans Updated Squad, Ruled out players and replacement:  

टी-20 के अनुभवी डेविड मिलर गुजरात टिटनस के लिए पहला मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह उसी समय नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल होंगे. दोनों मैच 31 मार्च और 2 अप्रैल को खेले जाने हैं. मिलर के 3 अप्रैल से आईपीएल में उपलब्ध रहने की उम्मीद है, लेकिन टाइटंस को पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में डेविड मिलर की रिप्लेसमेंट तलाशनी होगी। 

ऐसे में उनका टीम कॉम्बिनेशन पूरी तरह से बदल जाएगा। माना जा रहा है कि केन विल्लियम्सन, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर में से कोई खिलाड़ी टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन में डेविड मिलर की जगह ले सकता है. डेविड मिलर के आलावा पीएसएल 2023 (PSL) के दौरान लगी चोट के कारण जोशुआ लिटिल भी आईपीएल 2023 में गुजरात के लिए पहले कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे. 

IPL 2023, Gujarat Titans Full Squad:

हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, बी साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, राहुल तेवतिया, शिवम मावी, विजय शंकर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, यश दयाल, केन विलियमसन, जोशुआ लिटिल

IPL 2023, Gujarat Titans Probable Playing XI:

रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (c), राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल

यह भी पढ़ें:  IPL 2023: जानिए अब तक के आईपीएल के इतिहास में किस-किस टीम ने जीता खिताब 

IPL 2023, Gujarat Titans Schedule: 

 

Trending news