बता दें कि आईपीएल 2023 31 मार्च से शुरू होगा इस सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा.
Trending Photos
IPL 2023 new rules and regulations updates: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) के शुरू होने में महज़ कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं इस बार का आईपीएल 2023 कई नए नियमों के साथ खेला जाएगा.
इन बदले हुए नियमों के साथ आईपीएल और भी ज़्यादा मनोरंजक होने वाला है.
प्लेइंग 11 के चयन में मिली ये छूट
अब आईपीएल मैचों में टॉस के बाद टीम अपनी प्लेइंग-11 चुन सकती है. अब तक टॉस से पहले कप्तान को खिलाड़ियों के नाम की सूची मैच रेफरी को सौंपनी पड़ती थी, लेकिन अब नए नियम से बड़ी राहत मिलने वाली है. टॉस के समय अब दोनों टीमों के कप्तान दो-दो टीम शीट लेकर आएंगे. टीम शीट में प्लेइंग-11 के अलावा पांच सब्सटीट्यूट प्लेयर के नाम का जिक्र भी करना होगा.
ऐसा करने पर लगेगा जुर्माना
नियमों में एक नया परिवर्तन यह आया है कि विकेटकीपर या फील्डर की अनुचित गतिविधि के लिए भी जुरमाना लगेगा. अगर बल्लेबाज के गेंद खेलने से पहले विकेटकीपर या फील्डर अपनी स्थिति बदल लेता है, तो गेंद को मृत घोषित कर दिया जाएगा और बल्लेबाजी करने वाली टीम को पांच पेनल्टी रन दिए जाएंगे.
इम्पैक्ट प्लेयर बदलेगा पूरा गेम!
आपको बतादे की इस बार आईपीएल में 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' भी लागू किया जा रहा है. इस रूल के मुताबिक दोनों ही टीमों को प्लेइंग इलेवन के आलावा पांच-पांच सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स का भी नाम देना होगा और इन्हीं पांचो में से किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाया जा सकता है, जिसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर किसी भी अन्य क्रिकेटर की तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकेगा. इम्पैक्ट प्लेयर के खेल में आने के बाद जो खिलाड़ी बाहर होगा उसका उपयोग पूरे मैच में नहीं किया जाएगा.
स्लो-ओवर रेट के लिए पेनल्टी
आईपीएल 2023 में इस बार स्लो ओवर रेट के लिए भी टीमों पर पेनलिटी लगाई जाएगी. जो भी टीम निर्धारित समय के भीतर अपने ओवर नहीं पुरे करती है, तो प्रत्येक ओवर के दौरान उस टीम को पांच के बजाए केवल चार क्षेत्ररक्षकों की अनुमति दी जाएगी. आपको बता दें कि यह नियम पिछले साल आयोजित टी20 वर्ल्ड कप के दौरान लागू हुआ था.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 live: लैपटॉप और टीवी पर आईपीएल 2023 लाइव देखने के आसान तरीके
वाइड और नो-बॉल के लिए DRS
इस बार डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) को लेकर भी बदलाव किया गया है. पहले खिलाडी आउट या नॉट आउट दिए जाने पर डीआरएस का प्रयोग करते थे, लेकिन इस बार नो-बॉल और वाइड बॉल को भी डीआरएस के दायरे में शामिल किया गया है. इसका मतलब यह है कि खिलाड़ी अब अंपायर द्वारा दिए गए वाइड या नो-बॉल के निर्णय की भी समीक्षा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 Updates: आईपीएल की शुरुआत से पहले ही इन टीमों को झटका, जानें कौन-कौन से खिलाड़ी हुए बाहर
(For more news updates apart from IPL 2023 new rules and regulations, stay tuned to Zee PHH)