CSK vs RR Match Today: आज 200वां मैच खेलने वाले हैं धोनी; IPL में कायम किए हैं ये रिकॉर्ड्स
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1649114

CSK vs RR Match Today: आज 200वां मैच खेलने वाले हैं धोनी; IPL में कायम किए हैं ये रिकॉर्ड्स

CSK vs RR Match Today: आज एमएस धोनी 200वां मैच खेलने वाले हैं. वह यह मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेंगे. इस खास मौके पर हम आपको धोनी का आईपीएल में रिकॉर्ड बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

CSK vs RR Match Today: आज 200वां मैच खेलने वाले हैं धोनी; IPL में कायम किए हैं ये रिकॉर्ड्स

CSK vs RR Match Today: आज माही यानी महेंद्र सिंह धोनी बतौर चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान 200वां मैच खेलेने वाले हैं. वह आईपीएल का 17वां मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेंगे. इस बार धोनी आईपीएल में ये इतिहास बनाने वाले हैं. वह आईपीएल के ऐसे इकलौती कप्तान होंगे जिन्होंने एक टीम रहकर 200 मैच पूरे किए. महेंद्र सिंह धोनी 2008 से सीएसके के कप्तान हैं. 41 साल के धोनी ऐसे दूसरे आईपीएल के कप्तान हैं जिन्होंने 4 ट्रोफीज अपने नाम की हैं. चलिए डालते हैं एमएस धोनी के रिकॉर्ड पर एक नजर

एमएस धोनी के कैप्टेंसी रिकॉर्ड्स

- एमएस धोनी दूसरे ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा 4,482 रन बनाए हैं. उनके पहले विराट कोहली हैं जिन्होंने 4881 रन बनाए हैं.
- वह दूसरे ऐसे कप्तान है जिनका विनिंग परसेंटेज ज्यादा है. उन्होंने 207 मैचों में से 123 मैच जीते हैं.
- एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स को 9 बार आईपीएल में ले दा चुके हैं. जिनमें से 4 बार टीम ने खिताब जीता है.

एमएस धोनी का ये 200वां मैच होने वाला है. इस खास मौके पर टीम जश्न मना सकती है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कहा है कि वह इस खास मौके पर जरूर सेलिब्रेट करेंगे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रवींद्र जडेजा ने कहा- “मैं क्या कह सकता हूं, वह केवल सीएसके के ही नहीं, भारतीय क्रिकेट के भी दिग्गज हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं. उम्मीद है कि हम कल खेल जीतेंगे और कप्तान के रूप में उनके 200वें मैच में उन्हें उपहार के रूप में देंगे."

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये आईपीएल एमएस धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. धोनी ने बतौर कप्तान टीम इंडिया और सीएसके को काफी कुछ दिया है. उनके पास टीम के लिए बेहतर प्लान बनाने और उसे अमलीजामा पहनाने की काबिलियत है.

Trending news