Shubman Gill: बड़े रिकॉर्ड तोड़ने पर है गिल का ध्यान, सचि ने बारे में कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1996126

Shubman Gill: बड़े रिकॉर्ड तोड़ने पर है गिल का ध्यान, सचि ने बारे में कही ये बड़ी बात

Shubman Gill: भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा है कि उन्होंने सचिन को देख कर खेल खेलना शुरू किया है. उनका कहना है कि वह भविष्य की चुनौतियों के लिए तत्पर रहेंगे.

Shubman Gill: बड़े रिकॉर्ड तोड़ने पर है गिल का ध्यान, सचि ने बारे में कही ये बड़ी बात

Shubman Gill: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि वह स्थायी सफलता के क्षितिज पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं. उनका कहना है कि वह बिना किसी खास उपलब्धि को ध्यान में रखे लगातार प्रमुख रिकॉर्डों को पार करने का लक्ष्य बना रहे हैं. क्रिकेट के प्रतिभाशाली खिलाड़ी गिल इस साल की शुरुआत में हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 149 गेंदों में 208 रन बनाकर वनडे दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे.

सबसे तेज बनाए 100 रन
गिल सबसे तेज़ 1000 वनडे रन बनाने वाले भारतीय बन गए. एक पुरस्कार समारोह में बोलते हुए 24 साल के सलामी बल्लेबाज ने कहा कि सबसे कम उम्र में 200 का स्कोर बनाना एक बड़ी उपलब्धि है लेकिन वह दीर्घकालिक कामयाबी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. गिल ने कहा, "200 का स्कोर हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के होने का गौरव प्राप्त करना वास्तव में एक उपलब्धि है. लेकिन, मेरा प्राथमिक ध्यान ज्यादा देर तक रहने वाली कामयाबी पर है. लगातार अहम रिकॉर्ड को पार करना मेरे लिए मायने रखता है. फिलहाल कोई शख्स रिकॉर्ड मेरे दिमाग में नहीं है."

सचिन की वजह से क्रिकेट खेलना शुरू किया
गिल ने अपने प्रेरणास्रोत सचिन तेंदुलकर की तारीफ करते हुए कहा, "सचिन तेंदुलकर सर्वकालिक महान हैं और मैंने उनकी वजह से क्रिकेट खेलना शुरू किया." शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ने भारत के विश्व कप 2023 अभियान पर भी विचार किया और कहा, "यह हम सभी के लिए दिल तोड़ने वाला था. हालांकि, खिलाड़ी के रूप में भविष्य की चुनौतियों के लिए तत्पर रहना हमें आगे बढ़ाता है. इसलिए आगे बढ़ना हमारी यात्रा का एक अनिवार्य पहलू है."

इस टीम का होंगे हिस्सा
गिल, जिन्हें आखिरी बार अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के दौरान एक्शन में देखा गया था. दक्षिण अफ्रीका में आगामी मैचों के लिए तैयारी कर रहे हैं. वह आने वाले दिनों में तीन मैचों की टी20 सीरीज में शामिल होने और दो टेस्ट मैचों में भाग लेने के लिए तैयार हैं.

Trending news