Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1752407
photoDetails0hindi

Neelam Giri: भोजपुरी की इस अभिनेत्री की खूबसूरती के आगे पानी भरती हैं बॉलीवुड की हसीनाएं

नई दिल्लीः भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में यूं तो कई अभिनेत्रियां जो सुंदरता में बॉलीवुड की एक्ट्रेस को मात देती हैं. लेकिन उनमें नीलम गिरी (Neelam Giri ) का अलग मुकाम है. वह भोजपुरी इंडस्ट्री में तेजी से उभरती हुई कलाकार हैं. वह न सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि उनका अभिनय भी काफी दमदार हैं.

1/9

नीलम गिरी का जन्म 3 सितंबर 1999 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुआ था. नीलम गिरी ने अपनी स्कूली शिक्षा रेयान इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से पूरी की है. 

2/9

भोजपुरी फिल्म उद्योग में आने के पहले नीलम गिरी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थी. वह टिक-टॉक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाती थीं.

3/9

नीलम गिरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके ढ़ाई हजार के आसपास पोस्ट हैं.  इंस्टाग्राम पर नीलम गिरी के लगभग 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि वह सिर्फ 126 लोगों को फॉलो करती हैं.

4/9

नीलम गिरी को पहली बार भोजपुरी अभिनेता पवन कुमार के साथ एक भोजपुरी एल्बम गीत “धनिया हमार बड़ी हो“ में काम करने का मौका मिला था. 

5/9

म्यूजिक वीडियो के अलावा वह 2023 में फिल्म “बाबुल“ में लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाने जा रही है. 

6/9

हाल में में नीलम गिरी के कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं, जो बेहद हिट साबित हुए हैं. 

7/9

अभी हाल ही में 22 जून को नीलम गिरी का एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है...  'हरदिया' नाम के इस वीडियो में मशहूर सिंगर शिल्पर राज ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके बोल पिं्रस प्रियदर्शी ने लिखे हैं.

8/9

नीलम गिरी की आने वाले दिनों में 'बूटेदार साड़ी' नाम का एक नया म्यूजिक अल्बम आने वाला है, जिसमें कल्पना ने अपनी आवाज दी है. 

9/9

इससे पहले नीलम गिरी के 'मारी चटनिया', 'लुक लाग जाई' , 'लहक जाई आग', 'पिया के पगड़िया, और 'भुलाईल तोहर नथुनिया' जैसे म्यूजिक ट्रैक काफी हिट हो चुके हैं.