Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2054541
photoDetails0hindi

हॉरर फिल्में देखकर नहीं लगता डर! रूह तक कंपा देंगी ये 5 वेब सीरीज

ओटीटी पर बढ़ते डरावनी वेब सीरीज का क्रेज तेजी से फैल रहा है. देखिए 5 डरावनी ये वेब सीरीज 

ड्रार्क

1/5
ड्रार्क

DARK वेब सीरीज बेहद ही डरावनी है. सीरीज में 2 बच्चे अचानक गायब हो जाते हैं, जिस शहर मे ये बच्चे गायब होते हैं, उस शहर का अतीत बेहद ही पुराना है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं

आर्मी ऑफ द डेड

2/5
आर्मी ऑफ द डेड

आर्मी ऑफ द डेड' ये वेब सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी हैं.

'ऑल ऑफ अस आर डेड'

3/5
'ऑल ऑफ अस आर डेड'

ऑल ऑफ अस आर डेड' एक कोरियन की बेहद ही फेमस वेब सीरीज है. इस वेब सीरीडज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कमाल की सीरीज है. स्कूली बच्चों की कहानी पर इस वेबसीरीज को बनाया गया है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

 

'द वॉकिंग डेड'

4/5
'द वॉकिंग डेड'

'द वॉकिंग डेड'  जिसकी कहानी जॉम्बीज पर है. जो आपको डराएगी. जिसे देखकर आप सहम भी सकते हैं. ये वेबसीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

ब्लैक समर

5/5
ब्लैक समर

ब्लैक समर' इस कहानी में आपको जॉम्बीज से भरी पूरी दुनिया दिखाई देगी. ये वेब सीरीज बेहद डरावनी है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.