एक बार फिर दिल्ली का घुट रहा है दम; AQI पहुंचा 400 के पार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1975889

एक बार फिर दिल्ली का घुट रहा है दम; AQI पहुंचा 400 के पार

Delhi AQI News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर की हवा एक बार फिर जहरीली हो चुकी है. दिल्ली में लोगों का दम घुट रहा है. AQI 400 के पार पहुंच चुका है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

एक बार फिर दिल्ली का घुट रहा है दम; AQI पहुंचा 400 के पार

Delhi AQI News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर की हवा एक बार फिर जहरीली हो चुकी है. शुक्रवार सुबह वायु गुणवत्ता एक बार फिर से गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी है. रविवार को मामूली सुधार के बाद दिल्ली में AQI के स्तर में लगातार तेजी से बढ़ रही है. आज यानी 24 नवंबर को सुबह आठ बजे AQI 401 दर्ज किया गया है. 

24 घंटे का औसत एक्यूआई प्रतिदिन शाम 4 बजे दर्ज किया जाता है, जो 23 नवंबर को 390, 22 नवंबर को 394, 21 नवंबर को 365, 20 नवंबर को 348 और रविवार को 301 रहा. हवा की अनुकूल हालात के वजह  से पॉल्युशन के स्तर में सुधार के मद्देनजर केंद्र ने शनिवार को सार्वजनिक निर्माण से संबंधित कार्य पर तथा ट्रकों के प्रवेश पर रोक सहित कड़े बैन हटा लिए थे, जिसके बाद से एक्यूआई स्तर तेजी से बढ़ी है. 

वहीं, गाजियाबाद (386), गुरुग्राम (321), ग्रेटर नोएडा (345), नोएडा (344) और फरीदाबाद (410) में भी हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के अीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’, 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’ एवं 450 के ऊपर ‘अत्यंत गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

पुणे में मौजूद भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के वजह से विकसित वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, अगले 5 से 6 दिनों में पॉल्युशन का स्तर "बहुत खराब" से "गंभीर" श्रेणियों में रहने की उम्मीद है. दिल्ली सरकार और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर की एक संयुक्त परियोजना के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सबसे ज्यादा गाड़ियों से पॉल्युशन बढ़ रही है. 

लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें. 

Zee Salaam Live TV

Trending news