Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2021829
photoDetails0hindi

गेहूं में घुन लगने से हैं परेशान, अपनाएं ये 6 उपाय

अक्सर गेहूं में घुन लग जाते हैं. जिसकी वजह से लोग बहुत परेशान भी रहते हैं. ऐसे में बहुत सी बिमारीयों के होने का भी डर रहता है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं, जिसे अपनाने से समस्या का समाधान हो सकता है. तो आइए देखते है.

 

1/6

जब भी आप गेहूं खरीद कर लेकर आएं तो उसे अच्छी तरह से सुखा लें. ऐसा करने से गेहूं में घुन नहीं लगेंगे.

 

2/6

गेहूं को एक दम साफ बोरे में रखे. गदें बोरे में गेहूं रखने से  घुन लगने लगते है.

 

3/6

जहां पर आप गेहूं को रखने जा रहे हैं उस जगह को एक दम अच्छे से साफ कर लें.

 

4/6

गेहूं की बोरी को सीघे नीचे जमीन में ना रखें, उसे किसी ऊची जगह पर रखें. ऐसा करने से बोरी में नमी नहीम आएगी और घुन भी नहीं लगेंगे.

 

5/6

गेहूं में घुन लगने से बचाने के लिए आप किसी से पूछ कर दवा भी डाल सकते हैं.

 

6/6

गेहूं में घुन लगने से परेशान हैं तो जहां पर आप गेहूं रख रहे हैं, वहां पर नीम की पत्तियां डाल दें.