पांच बार की दलित महिला BJP MLA ने दिया इस्तीफा; पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1205972

पांच बार की दलित महिला BJP MLA ने दिया इस्तीफा; पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

भागीरथी देवी बिहार के बाघा जिले के राम नगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की ननीतिगत फैसलों में उनकी की जा रही है अंदेखी.

भागीरथी देवी

पटनाः बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पांच बार की विधायक भागीरथी देवी ने गुरुवार को इस्तीफा देने की धमकी देते हुए दावा किया कि उनका पार्टी में कोई सम्मान नहीं है. वह राज्य के बाघा जिले के राम नगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. उन्होंने दावा किया कि जिला भाजपा नेताओं ने किसी भी निर्णय लेने की नीति में उनकी अनदेखी की, यहां तक ​​कि राज्य नेतृत्व ने भी उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की.

पार्टी में मेरे लिए कोई सम्मान नहीं है
भागीरथी देवी ने कहा, “जैसा कि मैं एक दलित नेता हूं, पार्टी में मेरे लिए कोई सम्मान नहीं है. मैं पिछले 5 बार से राम नगर विधानसभा क्षेत्र से जीत रही हूं. यह पहले पश्चिम चंपारण जिले का हिस्सा था और अब बाघा जिले के अंतर्गत आता है. चूंकि नए जिले बाघा के गठन के बाद भी जिला स्तर पर नेता मेरा सम्मान नहीं करते, बावजूद इसके कि मैं पार्टी का विधायक हूं.’’ उन्होंने कहा, “एक साल पहले, मैंने उसी क्षेत्र के राज्य अध्यक्ष संजय जायसवाल से शिकायत की थी. उन्होंने मुझे बाघा जिले के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था, लेकिन यह एक झांसा निकला.“

"मैं एक कमजोर विधायक हूं’’ 
विधायक ने कहा कि मेरे लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाघा के मतदाता भगवान हैं. लोगों ने मुझे उनकी सेवा के लिए पांच बार चुना है. बाघा जिले के भाजपा की एक समिति के गठन के बाद से, इसके सदस्यों का मानना ​​​​है कि मैं एक कमजोर विधायक हूं. मैं पार्टी को मजबूत करना चाह रही थी और वे कांग्रेस पार्टी का पक्ष लेने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने मेरी परवाह नहीं की. इसलिए, मैं पार्टी से इस्तीफा देने की पेशकश कर रही हूं.’’ 

Zee Salaam

Trending news