ब्रेस्ट के स्किन में बदलाव आना

ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं के ब्रेस्ट की त्वचा का रंग बदलने लगता है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 09, 2023

निप्पल से लिक्विड डिस्चार्ज

ब्रेस्ट कैंसर में ब्रेस्ट के निप्पल से पीले और लाल रंग का लिक्विड डिस्चार्ज होता है.

स्किन में सूजन

ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में स्किन लाल हो जाती है. साथ ही लाल हो जाती है.

निप्पल का उल्टा हो जाना

ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने पर निप्पल उल्टा हो जाता है.

ब्रेस्ट के आकार में बदलाव

बेस्ट कैंसर के कारण बेस्ट का आकार बड़ा हो जाता है.

अंडरआर्मस में गांठ होना

बेस्ट कैंसर के कारण महिलाओं के अंडरआर्मस में गांठे हो जाती है.

स्तन में दर्द होना

स्तन में दर्द होना ब्रेस्ट कैंसर के अन्य लक्षणों की तरह एक लक्षण है.

निप्पल पर दाने होना

निप्पल पर दाने होने की समस्या ब्रेस्ट कैंसर का ही एक लक्षण है.

ब्रेस्ट की स्किन का सिकुड़ जाना

स्तन की त्वचा में गड्डे होना या सिकुड़ जाना स्तन कैंसर का संकेत है.

ब्रेस्ट में गांठ होना

स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं के ब्रेस्ट में गांठ होने लगती है.

VIEW ALL

Read Next Story