Bihar के इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी Pawan Express, जानें मुंबई तक कितनी दूरी करती है तय
PUSHPENDER KUMAR
Jun 12, 2024
Train Number
पवन एक्सप्रेस ट्रेन का नंबर 11061/11062 है. यह दो नंबरों से चलती है.
Train Route
पवन एक्सप्रेस मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से जयनगर (JYG) तक चलती है.
Total Distance
यह ट्रेन लगभग 1,940 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
Travel Time
यह ट्रेन अपनी यात्रा पूरी करने में लगभग 36 घंटे का समय लेती है.
List of Major Stations
DBG दरभंगा जंक्शन, LSI लहेरिया सराय रेलवे स्टेशन, SPJ समस्तीपुर जंक्शन, DOL ढोली रेलवे स्टेशन, MFP मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन, BNR भगवानपुर रेलवे स्टेशन, HJP हाजीपुर जंक्शन, SEE सोनपुर जंक्शन, DGA दिघवारा रेलवे स्टेशन, CPR छपरा जंक्शन, SIP सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन, BUI बलिया रेलवे स्टेशन, YFP यूसुफपुर रेलवे स्टेशन, GCT गाज़ीपुर सिटी रेलवे स्टेशन, ARJ औंड़िहार जंक्शन, BCY वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन, BSB वाराणसी जंक्शन, BHLP भूलनपुर रेलवे स्टेशन
List of Major Stations
GYN ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन, ALY इलाहाबाद सिटी रेलवे स्टेशन, ALD इलाहाबाद जंक्शन, NYN नैनी रेलवे स्टेशन, MKP मानिकपुर जंक्शन, STA सतना रेलवे स्टेशन, MYR मैहर रेलवे स्टेशन, KTE कटनी जंक्शन, JBP जबलपुर जंक्शन, NU नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन, PPI पिपरिया रेलवे स्टेशन, ET इटारसी जंक्शन, KNW खंडवा जंक्शन, BAU बुरहानपुर रेलवे स्टेशन, BSL भुसावल जंक्शन, JL जलगांव जंक्शन, MMR मनमाड़ जंक्शन, NK नासिक रोड रेलवे स्टेशन, IGP इगतपुरी रेलवे स्टेशन, KYN कल्याण जंक्शन, TNA ठाणे रेलवे स्टेशन, LTT मुम्बई लोकमान्य तिलक टर्मिनल
Train Schedule
पवन एक्सप्रेस मुंबई से हर बुधवार और शनिवार को सुबह 12:15 बजे चलती है और जयनगर में अगले दिन रात 11:45 बजे पहुंचती है.
Train Travel Fare
कुल किराया 2A 3A SL GN
सामान्य 2,780 1,970 740 400
तत्काल 3,390 2,390 940 -
Train Booking
टिकट बुकिंग IRCTC की वेबसाइट या रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर की जा सकती है.