15279/15280 Poorabiya Express

पुरबिया एक्सप्रेस 15279 सहरसा जंक्‍शन (SHC) से दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन (ANVT) साप्ताहिक आधार पर चलती है.

PUSHPENDER KUMAR
Jun 06, 2024

Travel Time

पुरबिया एक्सप्रेस 15279 सहरसा जंक्‍शन (SHC) से 11:35 पर खुलती है और अपने निर्धारित समय पर दिल्ली आनंद विहार टर्मिनस (ANVT) पर 11:45 पर पहुंच जाती है.

What is the Total Distance Covered

पुरबिया एक्सप्रेस 15279 सहरसा जंक्‍शन (SHC) से दिल्ली आनंद विहार टर्मिनस रेलवे स्टेशन (ANVT) तक पहुंचने के लिए 1186 kms km की दूरी कवर करती है.

How to Check Train Coach?

आप एसएमएस या फोन के जरिए 15279/15280 Poorabiya Express ट्रेन कोच की स्थिति का पता लगा सकते हैं. बस अपने पीएनआर नंबर के साथ एक विशिष्ट नंबर पर एक SMS भेजें या भारतीय रेलवे पूछताछ नंबर 139 पर कॉल करें.

15279/15280 Poorabiya Express Fare कुल किराया 1A 2A 3A SL 3E GN सामान्य 3,515 2,075 1,440 535 1,340 285 तत्काल - 2,600 1,860 690 1,730 -

How many stations does it pass through?

पुरबिया एक्सप्रेस अपनी पूरी यात्रा में करीब 22 स्टेशनों से होकर गुजरती है.

15279/15280 Poorabiya Express Stoppage

SHC सहरसा जंक्‍शन, SBV सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन, MNE मानसी जंक्शन, KGG खगड़िया जंक्‍शन, BGS बेगूसराय रेलवे स्टेशन, BJU बरौनी जंक्शन, SPP शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन, HJP हाजीपुर जंक्शन, SEE सोनपुर जंक्शन, CPR छपरा जंक्‍शन, सीवान जंक्शन, BTT भटनी जंक्शन, DEOS देवरिया सदर रेलवे स्टेशन

15279/15280 Poorabiya Express Stoppage

GKP गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन, BST बस्ती रेलवे स्टेशन, GD गोंडा जंक्शन, LKO लखनऊ चारबाग़ (उत्तर रेलवे) रेलवे स्टेशन, SPN शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन, BE बरेली रेलवे स्टेशन, MB मुरादाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन, GZB गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, ANVT दिल्ली आनंद विहार टर्मिनस रेलवे स्टेशन

VIEW ALL

Read Next Story