15667/15668 कामाख्या एक्सप्रेस कामाख्या जंक्शन रेलवे स्टेशन (KYQ) से गांधीधाम जंक्शन रेलवे स्टेशन (GIMB)

PUSHPENDER KUMAR
May 29, 2024

Kamakhya Express

15667/15668 कामाख्या एक्सप्रेस अपने सफर में 3161 किमी की दूरी कवर करती है.

Kamakhya Express Timing

कामाख्या एक्सप्रेस 15668 कामाख्या जंक्शन रेलवे स्टेशन (KYQ) से 11:00 पर खुलती है और गांधीधाम जंक्शन रेलवे स्टेशन (GIMB) पर 02:15 पर पहुंचती है.

Total Station

कामाख्या एक्सप्रेस 15668 कामाख्या जंक्शन रेलवे स्टेशन से लेकर गांधीधाम जंक्शन रेलवे स्टेशन कुल 36 स्टेशनों से होकर गुजरती है.

Online Ticket Booking

Kamakhya Express के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से टिकट बुक कर सकते हैं.

Kamakhya Express Fare

किराया 2A 3A SL GN सामान्य 3,690 2,505 965 525 तत्काल 4,215 2,925 1,165 -

Kamakhya Express Stopage

कामाख्या एक्सप्रेस KYQ कामाख्या जंक्शन रेलवे स्टेशन से खुलकर GLPT गोवालपारा टाउन रेलवे स्टेशन के रासते NBQ न्यू बंगाईगांव जंक्शन रेलवे स्टेशन और KOJ कोकराझार रेलवे स्टेशन होते हुए NOQ न्यू अलीपुरद्वार रेलवे स्टेशन, NCB न्यू कोचबिहार रेलवे स्टेशन, NJP न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन, KIR कटिहार जंक्‍शन, KGG खगड़िया जंक्‍शन, BGS बेगूसराय रेलवे स्टेशन, BJU बरौनी जंक्शन, PNBE पटना जंक्शन, ARA आरा रेलवे स्टेशन, BXR बक्सर रेलवे स्टेशन, DDU दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेलवे स्टेशन, BSB वाराणसी जंक्शन, FD फैज़ाबाद जंक्शन, LKO लखनऊ चारबाग़ (उत्तर रेलवे) रेलवे स्टेशन.

Kamakhya Express Stopage

CNB कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन, TDL टूण्डला जंक्शन, AF आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन, BXN बयाना जंक्शन, SWM सवाई माधोपुर जंक्‍शन, KOTA कोटा जंक्‍शन, RTM रतलाम जंक्‍शन, DHD दाहोद रेलवे स्टेशन, BRC वडोदरा जंक्शन रेलवे स्टेशन, ADI अहमदाबाद रेलवे स्टेशन, VG विरमगाम जंक्शन, SUNR सुरेंद्रनगर जंक्शन रेलवे स्टेशन, WKR वांकानेर जंक्‍शन, MVI मोरबी रेलवे स्टेशन, MALB मालिया मियाना रेलवे स्टेशन, SIOB सामाख्याली जंक्शन रेलवे स्टेशन, BCOB भचाऊ रेलवे स्टेशन, GIMB गांधीधाम जंक्शन रेलवे स्टेशन तक पहुंचती है.

VIEW ALL

Read Next Story