4 जून को पता चलेगा भाजपा या एनडीए 400 पार जाते हैं या नहीं, पहले आप 414 में से 141 खोजकर दिखाइए

Sunil MIshra
May 31, 2024

Search 141

आपके स्क्रीन पर चारों तरफ 414 अंक लिखे हुए हैं. नीचे से लेकर ऊपर और बाएं से लेकर दाएं तक, तरह तरफ 414 ही लिखे हुए हैं.

Challenge for you

लेकिन 414 की भीड़ में 141 छिुपा हुआ है. आपको उस 141 को खोज निकालना है. यही आपके लिए चैलेंज है.

Illusion

इस तरह का इल्यूजन आपके लिए किसी चैलेंज से कम नहीं होता. इसमें आप जो खोजते हैं वो नहीं मिलता.

Then easy for you

अगर आप बैंक या एसएससी की तैयारी करते हैं और रिजनिंग के प्रश्न हल करने में माहिर हैं तब तो आपके लिए यह आसान होगा.

Not Easy

अगर आपका सुडोकू आदि अंकगणितीय खेल में माहिर नहीं हैं, तब आपके लिए यह काम करना इतना आसान नहीं होने वाला.

वैसे दिमागी एक्सरसाइज के लिए इस तरह की प्रैक्टिस बहुत जरूरी होती हैं.

You can and you win

अगर आपकी नजरें धोखा नहीं खातीं तो आप तुरंत ही 141 को खोज निकालेंगे.

Finish your challenge

अगर अभी तक आप ये चैलेंज पूरा नहीं कर पाए हैं तो अंतिम स्लाइड से पहले आप फिर से प्रैक्टिस कर सकते हैं.

Declare at last

क्योंकि अंतिम स्लाइड में तो हम बता ही देंगे कि 414 की भीड़ में 141 कहां छुपा हुआ है.

See Here

चलिए, अब आपका समय खत्म हुआ. 141 को देखें इस गोल घेरे में ​छुपा हुआ है. इस चैलेंज में भाग लेने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

VIEW ALL

Read Next Story