टीम इंडिया से बाहर चल रहे शिखर धवन का भी 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेलना तय नहीं है. पिछले 8 महीनों से धवन ने भारत के लिए वनडे मैच नहीं खेला है.

Aug 17, 2023

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और धाकड़ गेंदबाज लसिथ मलिंगा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. 39 साल के मलिंगा ने 226 वनडे की 220 पारियों में 29 की औसत से 338 विकेट लिए. 38 रन देकर 6 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा.

मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से विवाद के बाद संन्यास ले लिया. हालांकि वे दुनियाभर की लीग में खेल रहे हैं. 31 साल के आमिर ने 61 वनडे की 60 पारियों में 30 की औसत से 81 विकेट झटके.

39 साल के फाफ डुप्लेसी ने अपना अंतिम वनडे 2019 वर्ल्ड कप में खेला था. वे लंबे समय से साउथ अफ्रीका टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने 143 वनडे की 136 पारियों में 47 की औसत से 5507 रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच की बात करें, तो वे संन्यास ले चुके हैं. फिंच की अगुआई में ही ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. फिंच ने 146 वनडे की 142 पारियों में 17 शतक और 30 अर्धशतक के दम पर 5406 रन बनाए.

33 साल के केन विलियम्सन की बात करें, तो उनका वनडे का रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने 161 मैच की 153 पारियों में 48 की औसत से 6554 रन बनाए हैं. 13 शतक और 42 अर्धशतक ठोका है. 148 रन बेस्ट प्रदर्शन रहा.

VIEW ALL

Read Next Story