Aag Wala Paan: पुष्पा की तरह फायर है 'आग वाला पान', मुंह में जाते ही...

Nishant Bharti
Dec 20, 2024

पान का स्वाद

आमतौर पर पान को लोग उसके स्वाद के लिए खाते हैं.

पान की तासीर

पान की तासीर ठंडी होने के कारण यह मुंह को ठंडक भी पहुंचाती है.

पान की वैरायटी

भारत में आपको पान की हजारों वैरायटी मिल जाएंगे.

आग वाला पान

लेकिन आजकल आग वाला पान लोगों के बीच ज्यादा ट्रेड हैं.

फायर पान कीमत

फायर की कीमत की बात करें तो कई जगह पर यह ₹20-₹30 मे मिलता है तो कई बड़ी जगह ₹200 से ₹600 इसका दाम होता है.

फायर पान ट्रेंड

आग वाले पान का ट्रेंड पिछले 10-15 सालों से आया है.

फायर पान का मिश्रण

फायर पान में पिसी हुई लोंग, ड्राई फ्रूट्स, नट्स और शूगर का सम्मिश्रण मिलाया जाता है.

फायर पान कैसे खाएं

इस मिश्रण मे लाइटर से आग लगाने पर फ्लेम पकड़ लेता है और इसे तुरंत कस्टमर के मुंह में डाल दिया जाता है.

फायर पान

फायर पान में लगी आग 2 या 3 सेकंड के लिए होती है.

VIEW ALL

Read Next Story