Long Weekend: आप भी करते है जॉब, लंबे वीकेंड का रहता है इंतजार तो 2025 में मिलेंगे कई मौके

Kajol Gupta
Dec 20, 2024

Long Weekend

साल 2025 शुरू होने से पहले आज हम आपको लोंग वीकेंड की लिस्ट बता देते है. जिसमें आप आराम से ऑफिस से ऑफ लेकर कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. आइए देखिए-

January Long Weekend

जनवरी में आप 11 से 14 का प्लान बना सकते है. क्योंकि 11 को शनिवार, 12 को रविवार, 13 को छुट्टी लें लें और 14 यानी मंगलवार को मकर संक्रांति है.

March Long Weekend

मार्च में आप 13 से 16 का प्लान बना सकते है. क्योंकि 13 को होलिका दहन, 14 को होली, 15 को शनिवार और 16 को रविवार है. इसके साथ ही 29 से 31 का भी प्लान बना सकते है क्योंकि 29-30 को शनिवार-रविवार है और 31 को ईद-उल-फितर.

April Long Weekend

अप्रैल में 10 से 13 का प्लान बना सकते है क्योंकि 10 को महावीर जयंती 11 को छुट्टी लें और 12-13 को शनिवार-रविवार. इसी के साथ 18 से 20 भी है. 18 को गुड फ्राइडे और 19-20 को शनिवार-रविवार.

May Long Weekend

मई में आप 10 से 12 का प्लान बना सकते है. क्योंकि 10-11 को शनिवार-रविवार और 12 को बुद्ध पूर्णिमा है.

August Long Weekend

अगस्त में आप 15 से 17 का प्लान बना सकते है. क्योंकि 15 स्वतंत्रता दिवस और 16-17 शनिवार-रविवार है.

September Long Weekend

सितंबर में आप 5 से 7 का प्लान बना सकते है. क्योंकि 5 को ईद-ए-मिलाद और 6-7 शनिवार-रविवार है.

October Long Weekend

अक्टूबर में आप 1 से 5 का प्लान बना सकते है क्योंकि 1 को महानवमी, 2 को दशहरा, 3 को छुट्टी लें और 4-5 को शनिवार-रविवार है. इसी के साथ 18 से 20. क्योंकि 18-19 शनिवार-रविवार और 20 को दिवाली है.

October Long Weekend

अक्टूबर में आप 23 से 26 भी प्लान बना सकते है क्योंकि 23 को भाई दूज, 24 को छुट्टी लें और 25-26 शनिवार-रविवार है.

December Long Weekend

दिसंबर में आप 25 से 28 का प्लान बना सकते है क्योंकि 25 को क्रिसमस, 26 को छुट्टी लें 27-28 को शनिवार-रविवार है.

VIEW ALL

Read Next Story