Aaj ka Panchang 11 November: छोटी दीपावली आज, दैनिक पंचांग में जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और योग

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 11, 2023

Aaj Ka Panchang

आज, 11 नवंबर 2023 को कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और शनिवार दिन है.

सूर्योदय और सूर्यास्त (Sunrise & Sunset)

आज के दिन सूर्योदय सुबह 06:40 बजे और सूर्यास्त शाम 17:29 बजे होगा.

अभिजीत मुहूर्त (Abhijit Muhurat)

दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें, तो शनिवार को अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:43 से दोपहर 12:26 बजे तक है.

राहुकाल (Rahu Kaal)

राहुकाल सुबह 09:22 से 10:43 बजे तक रहेगा.

योग (Yoga)

इस तिथि पर चित्रा नक्षत्र और प्रीति योग का संयोग रहेगा.

दिशा शूल (Disha Shool)

शनिवार के दिन पूर्व दिशा में यात्रा करने से बचें, वरना अशुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.

करण (Karna)

आज दोपहर 13:58 बजे तक प्रथम करण वणिज रहेगा. फिर द्वितीय करण विष्टि लग जाएगा.

चंद्रोदय और चन्द्रास्त (Moon Rise & Moon Set)

इस तिथि पर चंद्रोदय नहीं होगा और चन्द्रास्त दोपहर 15:43 बजे होगा.

चंद्रमा(Moon)

11 नवंबर 2023 को चंद्रमा शुक्र की राशि तुला में विराजमान रहेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story