Aaj ka Panchang 26 October: गुरु प्रदोष व्रत आज, पंचांग में जानें शुभ मुहूर्त, योग और राहुकाल

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 26, 2023

Aaj Ka Panchang

गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 को आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है.

सूर्योदय और सूर्यास्त (Sunrise & Sunset)

इस तिथि पर सूर्योदय सुबह 06:31 बजे और सूर्यास्त शाम 17:37 बजे होगा.

अभिजीत मुहूर्त (Abhijit Muhurat)

इस तिथि पर अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:42 बजे से दोपहर 12:26 बजे तक रहेगा.

राहुकाल (Rahu Kaal)

वहीं राहुकाल दोपहर 13:27 बजे से 14:50 बजे तक रहेगा.

करण (Karna)

आज सुबह 09:44 बजे तक प्रथम करण बालवा रहेगा. फिर द्वितीय करण कौवाला लग जाएगा.

योग (Yoga)

इस तिथि पर पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र और ध्रुव योग का संयोग रहेगा.

चंद्रोदय और चन्द्रास्त (Moon Rise & Moon Set)

चंद्रोदय शाम 16:12 बजे और चन्द्रास्त अगले दिन यानी 27 अक्टूबर सुबह 04:36 बजे होगा.

दिशा शूल (Disha Shool)

गुरुवार के दिन दक्षिण दिशा में यात्रा करना अशुभ माना जाता है, इसलिए आज इस दिशा में यात्रा न करें.

चंद्रमा(Moon)

आज के दिन चंद्रमा अपनी मित्र राशि मीन में विराजमान है.

VIEW ALL

Read Next Story