Gajendra Moksha Stotra: ग्रहण के दौरान क्यों पढ़ना चाहिए गजेंद्र मोक्ष स्त्रोत!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 26, 2023

Gajendra Moksha Stotra

गजेंद्र स्तोत्र का वर्णन हिन्दू धर्म के प्रमुख ग्रंथ ''श्रीमद्भागवत गीता'' के तीसरे अध्याय में है. इसमें कुल 33 श्लोक हैं.

Story of elephant and crocodile

इस स्तोत्र में हाथी और मगरमच्छ के साथ हुए युद्ध का वर्णन किया गया है.

Shri Hari Vishnu

मगरमच्छ से खुद को बचाने के लिए हाथी ने श्री हरी विष्णु को पुकारते हुए उनकी स्तुति की थी.

Gajendra Stotra

हाथी द्वारा की गई स्तुति को सुनकर भगवान विष्णु वहां आए और उसकी रक्षा की.

Sankat se mukti

तभी से हर संकट से मुक्ति पाने के लिए गजेंद्र मोक्ष स्त्रोत का पाठ किया जाने लगा.

Chandra Grahan 2023

ऐसे में ग्रहण के दौरान जातकों को ग्रह दोष से मुक्ति पाने के लिए गजेंद्र मोक्ष स्त्रोत पढ़ना चाहिए.

Freedom from troubles

कहा जाता है कि इस स्त्रोत क जाप से जीवन के सभी परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है.

For prosperity

साथ ही घर-परिवार में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहती है.

Debt

इसके अलावा यदि आप किसी प्रकार के कर्ज में डूबे हो, तो इस मंत्र का जाप जरूर करें.

VIEW ALL

Read Next Story