Ank Jyotish: बहुत भाग्यशाली होते हैं इस तारीख को जन्मे लोग, कमाते है खूब नाम और पैसा

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 26, 2023

Numerology

अंकशास्त्र के अनुसार, किसी भी महीने की 12 तारीख को जन्मे जातकों का मूलांक 3 होता है.

Mulank 3

मूलांक 3 के स्वामी असुरों के देवता शुक्र ग्रह माने जाते है, जिसका प्रभाव इस मूलांक के जातकों पर भी रहता है.

Attractive Personality

ये लोग देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगते हैं, जबकि आवाज भारी और दमदार होती है.

Good in studies

पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ इन लोगों की रुचि कला और फैशन में भी होती है.

Mulank 3 Personality

यदि अपने जीवन में ये कुछ करने की एक बार ठान लें, तो उसमें सफल होकर ही दम लेते हैं.

Career

12 तारीख को जन्मे लोग पुलिस फोर्स, डॉक्टर, सलाहकार या सेना में अच्छा करियर बना सकते हैं

Financial Situation

इस अंक के लोगों का भाग्य धन के मामले में बहुत तेज होता है, जिससे इनकी आर्थिक स्थिति हमेशा अच्छी रहती है.

Ank Jyotish

हालांकि, ये लोग खर्च करने से पहले एक बार भी नहीं सोचते, जिस वजह से कई बार परेशानी में पड़ जाते हैं.

Love Life

लव लाइफ की बात करें, तो इन्हें आसानी से प्यार नहीं होता, लेकिन किसी प्यार में पड़ जाए तो उसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story