Desi Ghee Expiry: आपने भी सालों से जमा कर रखा है देसी घी तो जान लें कितने वक्त में हो जाएगा एक्सपायर!

Oct 26, 2024

देसी घी

देसी घी एक ऐसी चीज है जिसे भारत के लगभग सभी घरों में बड़े चाव से खाया जाता है.

पूजा

देसी घी का प्रयोग ना केवल खाने बल्कि पूजा के लिए भी किया जाता है.

घी

भारत के हर घर की महिला ढेर सारे घी को स्टोर करके रखती है.

खराब हो जाता घी

जैसा कि आप जानते ही है कि देसी घी सालों तक खराब नहीं होता है. लेकिन इसके लिए इसे अच्छे से स्टोर करके रखना होता है.

स्टोर

यदि आप देसी घी को आप नॉर्मल तापमान में रखती है तो आपका घी करीब 2-3 साल तक खराब नहीं होता है.

फ्रिज

वहीं अगर आप घी को फ्रिज में डिब्बे में बंद करके रखती है तो आपका घी आराम से 3 से 4 साल चल जाता है.

स्मेल

हालांकि कई बार घी में अजीब सी स्मेल आने लगती है. जिसके वजह से टेस्ट चेंज लगता है.

स्टोर

ऐसे में आप घी को एक बार फिर से गर्म करके उसे स्टोर करके रख सकती है. ऐसा करने से वे ठीक रहता है.

ध्यान रहें

ध्यान रहें कि अगर आप भी घी को स्टोर करती है तो उसे किसी अच्छे डिब्बे में बंद करके रखें. उस डिब्बे में हवा नहीं जानी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story