Ajwain Ke Pani Ke Fayde: अजवाइन का पानी नहीं मैजिकल वाटर कहिए, फायदे जानकर हो जाएंगे दंग

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 01, 2023

शहद

अगर आप अजवाइन के पानी को मीठा बनाकर पीना चाहते हैं तो शहद भी एक चम्मच मिला सकते हैं.

ऐसे तैयार करें अजवाइन का पानी

एक गिलास पानी में एक चम्मच अजवाइन मिलाइए. इसमें एक चौथाई हल्दी पावडर डालें और एक चुटकी काला नमक का प्रयोग करें.

अस्थमा

अस्थमा से पीड़ित लोगों के लिए अजवाइन का पानी रामबाण के समान है. यह एयर पोसेज को बढ़ा देता है और आप बेहतर तरीके से सांस ले पाते हैं.

ब्लॉकेज

अजवाइन का पानी पीने से आपका फेफड़ा पूरी तरह साफ हो जाता है और किसी तरह का ब्लॉकेज नहीं होता.

सर्दी खांसी

अजवाइन का पानी नियमित रूप से पीने से आपको सर्दी खांसी, माउथ इंफेक्शन में बहुत राहत मिलती है.

पीरियड

अगर आपका पीरियड अनियमित है तो आपको अजवाइन का पानी नियमित रूप से पीना चाहिए. इससे पीरियड नियमित हो सकते हैं.

पेटदर्द

अगर आप पेटदर्द से जूझ रहे हैं तो नियमित रूप से आप अजवाइन का सेवन कर सकते हैं. काफी फायदा मिलेगा.

कब्ज की समस्या नहीं होती

अजवाइन के पानी के सेवन से कब्ज की समस्या नहीं होती. अजवाइन की गर्मागर्म चाय पीने से आपका पेट साफ हो जाता है.

अजवाइन के पानी का सेवन

अदरक, नींबू, जीरे का रस मिलाकर अजवाइन के पानी का सेवन किया जा सकता है. इससे इसके गुणों में और इजाफा होता है.

पेट में गैस नहीं बनता

अजवाइन के पानी के सेवन से पेट में गैस नहीं बनता. एसिडिटी में जबर्दस्त तरीके से राहत मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story