Angry Ancestor Signs: अगर घर में दिख रहे ये संकेत, तो पूर्वज हैं नाराज! जल्द कर लें उपाय

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 23, 2024

अनहोनी

बहुत से लोगों के घर में कुछ न कुछ घटता रहता है. कोई न कोई अनहोनी होती रहती है.

अशांति का माहौल

जिससे परिवार में अशांति का माहौल बना रहता है. परिवार के लोग काफी व्यथित और चिंतित रहते हैं.

घर में पितृ दोष

बहुत लोग तो ये जान ही नहीं पाते हैं कि उनके घर पर पितृ दोष लगा हुआ है. जिससे उन्हें इन घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

पितृ दोष

चलिए हम आपको घर में होने वाली उन घटनाओं के बारे में बताते हैं. जिससे आपके घर पर पितृ दोष होने का पता चलता है.

पीपल का पेड़

कहा जाता है कि अगर आपके घर के प्रांगण में बार-बार पीपल का पेड़ उग जाता है, तो ये आपके पूर्वज के नाराज होने का संकेत हैं.

पितृ दोष लक्षण

जिन लोगों के घर में खाना बनाते समय या खाते समय उसमें बाल मिले, तो ये काफी अशुभ संकेत हैं. इसे घर पर पितृ दोष होने का लक्षण माना जाता है.

खाने में बाल

मान्यता है कि जिस घर के खाने में बार-बार बाल मिले, इसका संकेत है कि आपसे आपके पूर्वज नाराज है. उनकी कोई इच्छा अधूरी रह गई हैं.

तेज रोशनी बल्ब

कहा जाता है कि अगर आपके घर में तेज रोशनी वाला बल्ब खराब हो जाता है, या फिर उसका रोशनी धीमा हो जाता है. तो ये पितरों के नाराज होने का संकेत है.

शादी में अड़चन

जिन लोगों के घर में किसी की शादी होने में काफी अड़चन आती है. शादी होने में कोई न कोई बाधा आती रहती है. उस घर में पितृ दोष होता है.

पुत्र रत्न की प्राप्ति

जिस घर में वंश वृद्धि नहीं हो रहा है. परिवार में पुत्र रत्न की प्राप्ति नहीं हो रही है. उस घर में उनके पूर्वज उनसे नाराज होते हैं.

दान-पुण्य

कहा जाता है कि अगर किसी के घर में ये सभी घटनाएं हो रही है, तो परिवार के लोगों को अपने पूर्वज के नाम पर दान-पुण्य करना चाहिए.

आत्मा को शांति

उन्हें अपने पूर्वजों का तर्पण और श्राद्ध करना चाहिए. जिससे उनके पूर्वजों के आत्मा को शांति मिलती है. उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है.

प्रसन्न पूर्वज

इन कर्मों को करने से आपके पूर्वज आपसे प्रसन्न होते हैं. वो आपको आशीर्वाद देते हैं. घर से पितृ दोष खत्म होता है.

Disclaimer

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story