Animal Facts: मादा कंगारू के होते हैं तीन प्राइवेट पार्ट, गर्भवती बनने में करता है मदद, जानें 10 रोचक तथ्य

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 29, 2023

गर्भवती

तीन प्राइवेट पार्ट मादा कंगारू को गर्भवती बनने में काफी मदद करता है.

शिकार की गंध

ध्रुवीय भालू अपने शिकार की गंध एक मील दूर (1.6 किमी) से ही पहचान लेते है.

ध्रुवीय भालू

ध्रुवीय भालू जमीन पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे और पानी में 10 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकता है.

ऑक्सीजन

लेकिन जब उसका खून बाहर निकलता है, तो ऑक्सीजन के साथ मिलकर नीले रंग का हो जाता है.

झींगा मछली

झींगा मछली का खून पानी जैसा होता है.

उल्लू

उल्लू की आंखें उसके दिमाग जितनी बड़ी होती है. यह कभी हिलती नहीं है.

बिल्ली

एक बिल्ली का पेशाब काली रोशनी के नीचे चमकता है.

बीमार

तब वह अपने बालों का इस्तेमाल अपने आप को बीमार करने के लिए करती है.

सील

सील एक प्रकार का समुदरी जीव है. जब उसे शिकार के बाद जहाजों में लाया जा रहा होता है.

मादा कंगारू

एक मादा कंगारू के तीन प्राइवेट पार्ट होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story