Anklets Benefit: महिलाएं पैरों में क्यों पहनती हैं पायल, क्या है इसके लाभ?
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 29, 2024
पायल
कुंवारी लड़कियां हो या शादीशुदा महिलाएं दोनों ही अपने पैरों में पायल को पहनना काफी पसंद करती हैं.
शारीरिक लाभ
क्या महिलाएं पांव में पायल सिर्फ एक श्रृंगार के तौर पर पहनती है या फिर इसके शारीरिक लाभ भी हैं. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
16 श्रृंगार
महिलाओं का पैरों में पायल पहनना काफी शुभ माना जाता है. सनातन धर्म में पायल को औरत के 16 श्रृंगार में शामिल किया गया है.
सुहाग की निशानी
शादीशुदा महिलाओं का पैरों में हमेशा पायल पहनना शुभ माना जाता है. इसे सुहाग की निशानी के तौर पर देखा जाता है.
खूबसूरती
पैरों में पायल पहनना न सिर्फ औरत की खूबसूरती को बढ़ाता है, बल्कि इसके कई शारीरिक लाभ भी हैं.
सूजन
पायल पहनने से पैरों की सूजन कम होती है, पांव में ठंडक बनी रहती है.
ब्लड सर्कुलेशन
जो महिलाएं अपने पैरों में चांदी से बनी पायल को पहनती हैं, उनके शरीर का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है.
मजबूत
चांदी की पायल पैरों से घर्षण करके पांव की हड्डियां को मजबूत बनाती है.
ठंडक
चांदी ठंडी होती है, इसलिए इसे पैरों में पहनने से ये पांव के जरिए सिर और शरीर के दूसरे हिस्सों तक ठंडक को पहुंचाती है. जिससे शरीर ठंडा रहता है और मन शांत.
चंद्रमा
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, चांदी की पायल का संबंध चंद्रमा से होता है. इसलिए महिलाओं का इसे पैरों में पहनना काफी अच्छा माना गया है.
सकारात्मक ऊर्जा
चांदी के पायल में लगे घुंघरू से निकलने वाली ध्वनि घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है.
नकारात्मक ऊर्जा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पायल की छनक नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है.