Aparajita Plant: अपराजिता चूर्ण से पेशाब के रास्‍ते में होने वाली जलन होती है दूर, बस जान लीजिए यूज का तरीका

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 06, 2023

सूजन

इसके लिए अपराजिता के बीजों को पीस लीजिए. फिर इसे गुनगुना कर लेप करने से अण्डकोष की सूजन का इलाज होता है.

अण्डकोष

वहीं, अण्डकोष को ठीक करने के लिए अपराजिता का इस्तेमाल किया जा सकता है.

सुबह और शाम

इसके बाद फिर इसे छानकर कुछ दिन सुबह और शाम से पिलाने से मूत्राशय की पथरी टूट कर निकल जाती है.

धोवन

अपराजिता की जड़ के चूर्ण को चावलों के धोवन के साथ पीस लीजिए.

चूर्ण

अपराजिता पेड़ की जड़ के चूर्ण को 1 से 2 ग्राम का सेवन करना चाहिए.

पेशाब

अगर पेशाब कम हो रहा हो तो उसमें भी इसका सेवन करने से फायदा होता है.

जलन

ऐसा करने से पेशाब के रास्‍ते में होने वाली जलन दूर होती है.

जड़

अपराजिता पेड़ की जड़ के चूर्ण को गर्म पानी या दूध के साथ दिन में 2 या 3 बार सेवन कीजिए.

नोट: आप इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें, यह सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story