Aprajita Plant: ये फूल नहीं औषधि है, सही से किया यूज तो ठिकाने लग जाएंगे अस्थमा-खांसी

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 30, 2023

नींबू का रस

चाय को एक कप में छान लीजिए और फिर नींबू का रस और शहद मिलाएं, इस तरह से चाय तैयार.

आंच को मध्यम रखें

अपराजिता के फूल डालें और आंच को मध्यम रखें और चाय को पांच मिनट तक उबलने दीजिए.

फूल की चाय

आप आपराजिता के फूल की चाय भी बना कर पी सकते हैं.

कारगर

यह कई बीमारियों में बहुत कारगर साबित होता है.

अपराजिता पौधा

अपराजिता पौधा का फूल जो आपको कहीं भी आसानी से मिल सकता है.

स्वाद

इसका स्वाद में कसैला होता है. प्रकृति में पचने और सुखाने के लिए हल्का है.

फूल छोड़ा तीखा

अपराजिता का फूल छोड़ा तीखा और कड़वा होता है.

नीले रंग

नीले रंग के इस फूल में अस्थमा और खांसी को खत्म करने की क्षमता होती है.

पेड़-पौध

इसमें कई पेड़-पौधों और उनसे मिलने वाले पत्ते, फूल, टहनी और छाल का इस्तेमाल होता है.

आयुर्वेद

आयुर्वेद में पेड़-पौधे से इलाज किया जाता रहा है.

नोट: आप इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें, यह महज अध्ययनों पर आधारित जानकारी है.

VIEW ALL

Read Next Story