Lightning Strike Sign: सावधान! आकाशीय बिजली गिरने से पहले मिलते है ये संकेत

Kajol Gupta
Jul 09, 2024

बारिश का मौसम

बारिश का मौसम काफी सुहावना होता है. इस मौसम में बस एक कप चाय और पकौड़े मिल जाए तो मजा ही आ जाए.

बारिश के साथ प्राकृतिक परेशानियां

इन सब के साथ-साथ बारिश अपने साथ बाढ़, वज्रपात जैसी कई प्राकृतिक परेशानियां भी लाती है. जिसके वजह से कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ जाती है.

आकाशीय बिजली गिरने से मौत

एक अनुमान के अनुसार, हर साल भारत में लगभग 2 हजार से अधिक लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत होती है.

मौसम बिगड़ने पर रखें ध्यान

इस मौसम में लोगों को सलाह दी जाती है कि मौसम बिगड़ने के बाद ज्यादा से ज्यादा घर में रहे. यदि कहीं बाहर भी है तो सुरक्षित जगह देखकर वहीं रूक जाएं.

शरीर देता है संकेत

लेकिन क्या आप जानते है कि आकाशीय बिजली गिरने से पहले हमारा शरीर भी हमें संकेत देता है. ज्यादातर लोगों को इस बारे में पता नहीं होता है और कई बार हम इग्नोर कर देते है. यदि आप उन संकेत को पहचान ले तो आप अपनी रक्षा कर सकते है.

बिजली गिरने का संकेत

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट के अनुसार, यदि हमारे आसपास बिजली गिरने वाली होती है तो हमारा शरीर संकेत देता है.

बाल खड़े हो जाना

वेबसाइट के अनुसार, यदि तेज बारिश और बादल कड़कने के दौरान आपकी गर्दन के पीछे वाले सिर के बाल ऊपर बादलों की तरफ उठने लगे तो ये इशारा है कि आपके आसपास बिजली गिरने का खतरा हो सकता है.

बादल गरजने की तेज आवाज आना

वहीं अगर आपको बारिश के साथ बादल गरजने की भी तेज-तेज आवाज आ रही है तो ये भी एक संकेत हो सकता है कि बिजली गिर सकती है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है. यह केवल आपको शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

VIEW ALL

Read Next Story