Google पर भूलकर भी सर्च न करें ये जानकारियां, वरना हो जाएगी जेल!
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 08, 2024
सर्च इंज
गूगल दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है. जिस पर लोग इंटरनेट की माध्यम से किसी भी विशिष्ट डेटाबेस के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.
स्मार्टफोन
आज कल अधिकतम लोगों के पास स्मार्टफोन होता है और वह इंटरनेट की सहायता से अपने मन में उत्पन्न किसी भी जिज्ञासा के बारे में गूगल की मदद से जानकारी ले लेते हैं.
जेल
आपको जानकर हैरानी होगी कि गूगल पर कुछ चीजों के बारे में सर्च करना आपके लिए खतरे का सबक हो सकता है. इसके लिए आपको जेल के सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता है.
गैरकानूनी
जान लीजिए किन चीजों के बारे में गूगल पर सर्च करना गैरकानूनी है. आपको भूल से भी गूगल पर इन चीजों के बारे में सर्च नहीं करना चाहिए.
पाइरेटेड फिल्म
गूगल पर पाइरेटेड फिल्मों को सर्च करना अपराध के श्रेणी में आता है. इसके लिए आपको 3 साल तक की सजा और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है.
नई रिलीज मूवी और सीरीज
बता दें, कई लोग नई रिलीज हुई मूवी और सीरीज को गूगल पर फ्री में देखने के लिए सर्च करते हैं या फिर उसे पायरेट करने का काम करते हैं. इसे ही पायरेटेड फिल्म कहा जाता है.
चाइल्ड पाॅर्न
अगर कोई गूगल पर चाइल्ड पाॅर्न को सर्च करता है, तो ये अपराध की श्रेणी में आता है. इसके लिए आपको 5-7 साल तक की जेल हो सकती है.
अश्लील कंटेंट
गूगल न तो चाइल्ड पाॅर्न को बढ़ावा देता है न ही इससे जुड़े अश्लील कंटेंट को प्रमोट करता है. पोक्सो एक्ट 2012 के धारा 14 के अंतर्गत चाइल्ड पाॅर्न बनाना, देखना, सेव करना और प्रमोट करना सभी अपराध के श्रेणी में आता है.
बम बनाना
गूगल पर कभी भी बम बनाने के बारे में सर्च न करें और न ही कभी ये सर्च करें की प्रेशर कुकर कैसे बनाएं, क्योंकि ये दोनों अपराध के श्रेणी में आता है. इसके लिए आपको सजा हो सकती है.
हथियार बनाना
गूगल पर कभी भी हथियार बनाने के तरीकों के बारे में भूल से भी सर्च न करें, इसके साथ ही अपराध की योजना कैसे बनाएं इसके बारे में भी सर्च न करें. ये दोनों अपराध के श्रेणी में ही आता है.
गर्भपात
गूगल पर कभी भी गर्भपात के बारे में सर्च नहीं करना चाहिए, हमारे देश में डॉक्टर की अनुमति के बिना गर्भपात कराना गैरकानूनी है. अगर आप इसके बारे में सर्च करते हैं, तो आपके जेल की हवा खानी पड़ सकती है.
हिंसात्मक जानकारी
कभी भी गूगल पर किसी समुदाय, धर्म या व्यक्ति के खिलाफ भड़काऊ और हिंसात्मक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश न करें. इससे आप मुश्किल में फंस सकते हैं.
रेप विक्टिम
गूगल पर कभी भी किसी रेप विक्टिम का नाम सर्च करने का प्रयास न करें, ये गैरकानूनी है. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आने और पूछताछ होने का खतरा है. जिसमें गलत पाए जाने पर आपको जेल भी हो सकती है.