Bathroom vs Washroom: इस्तेमाल तो हर दिन करते हैं लेकिन नहीं जानते होंगे बाथरूम और वॉशरूम के बीच का फर्क

Nishant Bharti
Oct 26, 2024

वॉशरूम और बाथरूम

बहुत से लोग वॉशरूम और बाथरूम को एक ही समझते हैं और किसी भी शब्द का इस्तेमाल कर लेते हैं.

बेसिक अंतर

हालांकि इन दोनों में बेसिक अंतर है जो शायद ही आपको पता होगा.

शौचालय

बाथरूम में मुख्य रूप से नहाने के लिए एक जगह होती है. इसके अलावा इसमें एक शौचालय भी होता है.

बाथरूम की सुविधा

बाथरूम में कभी-कभी नहाने के सामान जैसे बाल्टी-मग और साबुन-शैम्पू भी रखते होते हैं.

ऊंची इमारत

अधिकांश ऊंची इमारतों में वॉशरूम और बाथरूम अलग-अलग बनाए जाते हैं.

वॉशरूम की सुविधा

वॉशरूम वो जगह है, जहां आपको टॉयलेट सीट, वॉश बेसिन, मिरर, चेंजिंग एरिया आदि तो मौजूद रहते हैं लेकिन वहीं नहाने की सुविधा नहीं होती है.

वॉशरूम्स में टॉयलेट

अधिकांश वॉशरूम्स में टॉयलेट और सिंक दोनों होता है.

मॉल में वॉशरूम

वॉशरूम ज्यादातर मॉल, ऑफिस, सिनेमा में होते हैं, वहां बाथरूम नहीं होते.

वॉशरूम के दरवाजे

वॉशरूम के दरवाजे पर आपको हमेशा वॉशरूम ही लिखा मिलेग बाथरूम नहीं.

VIEW ALL

Read Next Story