Bihar Amazing Village: बिहार के इस गांव में नहीं है एक भी जवान मर्द, वजह जान हाई हो जाएगा पारा

Nishant Bharti
Sep 20, 2024

बिहार

आबादी के हिसाब से बिहार देश का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है.

बिहार की आबादी

2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल आबादी 10.41 करोड़ बताई जाती है.

बिहार का गांव

लेकिन क्या आपको पता है कि बिहार में एक ऐसा गांव भी है जहां एक भी जवान मर्द नहीं दिखते हैं.

बुजुर्ग और महिलाएं

इस गांव की गलियों में सिर्फ बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं ही नजर आती है.

बेगूसराय ज़िला

बिहार के इस अजब गांव का नाम बलुआहा है और ये बेगूसराय ज़िले में आता है.

मर्दों का पलायन

रोजगार का कोई साधन नहीं होने के कारण बलुआहा गांव में ज्यादातर पुरुष पलायन कर चुके हैं.

रोजगार की तलाश

पुरुष रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों में चले गए हैं जिसके चलते यहां जवान मर्द नहीं दिखते.

जवान मर्द

इस गांव में जवान मर्द कभी कभार ढूंढने पर नजर आते हैं.

रोजगार के साधन

आजादी के इतने साल बाद भी इस गांव में रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story