Bihar Richest District: बिहार के 38 जिलों में कौन सा सबसे अमीर?

Kajol Gupta
Sep 21, 2024

भारत में बिहार शहर का विशेष महत्व है. बिहार को भगवान बुद्ध की धरती भी कहा जाता है. यहां कई सांस्कृतिक विरासतें भी मौजूद है.

बिहार खुद में कई अनूठी परंपराएं, धार्मिक आस्थाएं और इतिहास को समेटे हुए है. आपने बिहार शहर के बारे में काफी कुछ पढ़ा और सुना भी होगा.

हालांकि, क्या आप जानते हैं कि बिहार का सबसे अमीर जिला कौन-सा है. अगर नहीं जानते, तो हम आपको बताते है.

जानकारी के अनुसार, बिहार का सबसे अमीर जिला राजधानी पटना है. पटना अमीर जिलों में सबसे पहले नंबर पर आता है.

बता दें कि बिहार का पटना जिला करीब 3 हजार 202 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.

वहीं अगर बात दूसरे नंबर की करें तो दूसरे नंबर पर बेगूसराय आता है. बेगूसराय भी अमीर जिलों की श्रेणी में आता है.

तीसरे नंबर पर अमीर जिलों की श्रेणी में मुंगेर आता है. ये जिला भी बिहार का अमीर जिला है.

अगर बात सबसे गरीब जिले की करें तो बिहार का सबसे गरीब जिला शिवहर है.

गरीबी में दूसरे नंबर पर बिहार का अररिया जिला आता है और तीसरे नंबर पर सीतामढ़ी आता है.

VIEW ALL

Read Next Story