Bihar New District: बिहार को मिल सकते हैं ये नए जिले, बगहा के बाद इन नामों की है चर्चा

Nishant Bharti
Jul 07, 2024

बिहार में जिले

बिहार में बीते कई सालों से कुछ नए जिले बनाने की मांग की जा रही है.

बगहा

सीएम नीतीश कुमार ने हाल ही में बगहा को राज्य का नया राजस्व जिला बनाने का आश्वासन दिया है.

नीतीश कुमार

नीतीश कुमार के इस आश्वासन के बाद बिहार में और नए जिले बनाने की मांग तेज हो गई है.

बिहार झारखंड बंटवारा

बता दें कि 2000 में बिहार से झारखंड जब अलग हुआ तब बिहार में 55 जिले थे.

झारखंड में कुल जिले

जिसके बाद 18 जिलों के साथ झारखंड को अलग राज्य बनाया गया.

अरवल

झारखंड अगल राज्य बनने के बाद बिहार में 37 जिले बचे बाद में अरवल को नया और आखिरी जिला बनाया गया.

बिहार प्रशासनिक जिला

बिहार में फिलहाल 38 प्रशासनिक जिला है.

बिहार पुलिस जिला

वहीं पुलिस सुरक्षा के लिहाज से बिहार में बगहा और नवगछिया को भी जिला बनाया गया है. मतलब बिहार में 40 पुलिस जिला है.

बाढ़

पटना से अलग बाढ़ और मधुबनी से अलग कर झंझारपुर को अलग जिला बनाने की मांग काफी पुरानी है.

मधुबनी

मधुबनी, भागलपुर और रोहतास में भी एक-एक नए जिला बनाने की जरूरत है.

VIEW ALL

Read Next Story