Palace On Wheels: बिहार की सांस्कृतिक राजधानी में एक ऐसी शाही ट्रेन, जिसमें चांदी से मढ़ी सीटें और पलंग थी.
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
May 30, 2024
Palace On Wheels
दरभंगा महाराज लक्ष्मेश्वर सिंह ने एक ऐसे ट्रेन का निर्माण करवाया था, जिसमें चांदी से मढ़ी सीटें और पलंग थे. इस ट्रेन का नाम उन्होंने पैलेस ऑन व्हील रखा था.
Darbhanga Maharaj
पैलेस ऑन व्हील ट्रेन की शुरुआत 1874 में दरभंगा महाराज लक्ष्मेश्वर सिंह के द्वारा की गई थी.
Royal Facilities
पैलेस ऑन व्हील ट्रेन में राजसी सभी तरह की सुविधाएं मौजूद थी.
Travel
इस ट्रेन से देश-विदेश के कई हस्तियों ने दरभंगा तक का सफर तय किया था.
Rajshahi Train
ये दरभंगा महाराज की राजशाही ट्रेन थी, जो मिथिलांचल के जिस प्लेटफार्म से चलने वाली पहली ट्रेन थी.
1st President/Prime Minister
इस ट्रेन से देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन समेत कई राजा-रजवाड़ों ने सफर कर लुफ्त उठाया था.
Luxurious
ये ट्रेन उस समय का सबसे लग्जरियस ट्रेन था, जिससे लगभग हर बड़ी हस्ती ने सफर किया था चाहे वो देश के हो या विदेश के.
Mahatma Gandhi
सिवाय महात्मा गांधी के बड़े से बड़े हस्ती ने इस शाही ट्रेन से सफर करने का लुफ्त उठाया था. महात्मा गांधी कभी इस शाही ट्रेन में नहीं बैठे क्योंकि उन्होंने संकल्प लिया था कि वो सिर्फ और सिर्फ ट्रेन के थर्ड एसी ट्रेन से ही सफर करेंगे.
Last Maharaj
आपको बता दें कि 1962 में दरभंगा के आखिरी महाराज के मृत्यु के बाद इस ट्रेन की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती चली गई और आज ये स्थिति बन गई है कि अब न तो ये ट्रेन चलती है और न ही अब इसके प्लेटफार्म का कोई थाह पता बचा है.