Mysterious Fort: देश से गद्दारी की सजा भुगत रहा ये ‘शापित किला’, हर साल इस पर गिरती है बिजली

Nishant Bharti
May 30, 2024

रहस्यमयी जगहें

भारत में कई ऐसी रहस्यमयी जगहें हैं, जहां अजीबोगरीब घटनाएं होते रहती हैं.

शापित किला

झारखंड की रांची से 20 किमी दूरी पर 200 साल पुराना एक रहस्यमयी किला है,जिसे शापित किला भी कहा जाता है.

किला का रहस्य

कहा जाता है कि हर साल इस किले पर आसमान से बिजली गिरती है, लेकिन आज तक इस रहस्य को कोई भी सुलझा नहीं पाया है.

पिठौरिया गांव

रांची से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पिठौरिया गांव में राजा जगतपाल सिंह का किला खंडहर बन चुका है.

स्वतंत्रता सेनानी का श्राप

स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में इस किले पर आकाशीय बिजली गिरते रहती है. इसके पीछे का कारण एक स्वतंत्रता सेनानी का श्राप है.

1857 का विद्रोह

कहा जाता है कि 1857 में जब विद्रोह हुआ तो ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव ने अंग्रेजों की हुकूमत को उखाड़ फेंकने के लिए आक्रमण करना चाहा था.

देश से गद्दारी

तब राजा जगतपाल सिंह ने अंग्रजों के साथ मिलकर ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव ने मिलकर को पकड़वा दिया था. जिसके बाद स्वतंत्रता सेनानी ने श्राप दिया था.

राजा को श्राप दिया

शाहदेव ने राजा को श्राप दिया था कि तुम्हारे किले पर तब तक बिजली गिरती रहेगी जब तक यग खंडहर नें तब्दील न हो जाए. इसके बाद से हर साल बारिश में किले पर बिजली गिरती है.

फांसी पर लटकाया

शाहदेव को फांसी पर लटकाने के कुछ समय बाद से इस किले पर बिजली गिरने की शुरुआत हुई. जिसेक 100 कमरों का महल खंडहर में बदल गया.

VIEW ALL

Read Next Story