Bihar Freedom Fighters: जब सिर पर कफन बांधकर तिरंगा फहराने निकले थे बिहार के सात सपूत, फिर अंग्रेजों ने कर दी गोलियों की बौछार

Nishant Bharti
Aug 13, 2024

देश की आजादी

देश की आजादी में बिहार के भी कई सपूतों ने अपने प्राणों की आहूती दी थी.

11 अगस्त 1942

11 अगस्त 1942 का दिन के दिन बिहार के सात सपूतों ने पटना सचिवालय पर तिरंगा फहराने का प्रयास किया था.

उमाकान्त प्रसाद सिंह

बिहार के सात महान सपूत में एक उमाकान्त प्रसाद सिंह थे. वो सारण जिले के नरेन्द्रपुर ग्राम के निवासी थे. वो राम मोहन राय सेमीनरी स्कूल के 12 वीं कक्षा के छात्र थे.

रामानन्द सिंह

रामानन्द सिंह तब राम मोहन राय सेमीनरी स्कूल पटना के 11 वीं कक्षा में पढ़ते थे. इनका जन्म पटना जिला में ही हुआ था.

सतीश प्रसाद झा

भागलपुर जिला के खडहरा के रहने वाले सतीश प्रसाद झा पटना कालेजियत स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र थे

जगपति कुमार

भारत मां के इस महान सपूत जगपति कुमार का जन्म गया जिले (वर्तमान में औरंगाबाद) के खराठी गांव में हुआ था.

देवीपद चौधरी

सिलहर जिले के अन्तर्गत जमालपुर गांव के रहने वाले देवीपद चौधरी मीलर हाईस्कूल के 9वीं कक्षा के छात्र थे.

राजेन्द्र सिंह

राजेन्द्र सिंह का जन्म सारण जिले के बनवारी चक ग्राम में हुआ था. शहादत के समय वो पटना हाईस्कूल के 11वीं के छात्र थे.

राय गोविन्द सिंह

भारत मां के महान सपूत राय गोविन्द सिंह का जन्म पटना जिले के दशरथ ग्राम में हुआ. तब वो पुनपुन हाईस्कूल में 11वीं में पढ़ते थे.

VIEW ALL

Read Next Story