Chanakya Niti: अगर आप में हैं ये एक गुण, तो आप दुनिया पर करेंगे राज!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 14, 2024

Niti Shastra

भारत के विद्वान व्यक्तियों में से एक आचार्य चाणक्य ने अपने जीवन काल में नीति शास्त्र की रचना की थी.

Acharya Chanakya

जिसमें उन्होंने मनुष्य जीवन, विभिन्न प्रकार के लोग और आने वाली परिस्थितियों के साथ अन्य कई तरह की बातों के बारे में जिक्र किया है.

Unsuccessful

आचार्य चाणक्य के सिद्धांतों को अपनाने वाला व्यक्ति जीवन में कभी असफल नहीं हो सकता है.

Enthusiastic Person

आचार्य चाणक्य के मुताबिक उत्साही व्यक्ति के सामने बड़ा सा बड़ा अड़चन और दुश्मन पस्त हो जाता है. ऐसे लोग जहां रहते हैं, वहां उनका दबदबा रहता है.

Mindset

आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस व्यक्ति में उत्साह होता है. उसके लिए किसी भी कार्य को करना असंभव नहीं होता है. ऐसी मानसिकता वाला मनुष्य जीवन में हमेशा सफल होता है.

Impress

आचार्य चाणक्य का कहना है कि उत्साही व्यक्ति जहां रहता है, वहां उसका दबदबा बना रहता है. लोग उससे प्रभावित होते हैं.

Identity

उत्साही व्यक्ति मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति को हल करने में माहिर होते हैं. ऐसे लोग समाज और दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाते हैं.

New Things

उत्साह से भरपूर व्यक्ति हमेशा कुछ अलग और नया करने की प्रवृति से परिपूर्ण होता है. ऐसे लोग के सामने बड़ा सा बड़ा दुश्मन पस्त हो जाता है.

Negativity

जो लोग उत्साही होते हैं, वो अपने मन में आने वाली नकारात्मकता और वासनाओं पर जीत हासिल कर लेते हैं.

Passion

ऐसे व्यक्ति अपने जीवन में बहुत आगे जाते हैं, जिनके अंदर कुछ करने की लालसा, जज्बा, उत्साह और उमंग होता है.

Successful

आचार्य चाणक्य के मुताबिक वो लोग बहुत आगे जाते हैं. जो उत्साह और जिज्ञासा के साथ अपने सभी कार्यों को संपन्न करते हैं. ऐसे लोग जीवन में कामयाबी की शिखर तक पहुंचते हैं.

Excitement & Enthusiasm

मनुष्य को कभी भी अपने अंदर के उत्साह और उमंग को नहीं मरने देना चाहिए. इसके बिना जीवन व्यर्थ होता है.

Lazy People

आलसी लोग लाइफ में आए मौके को गंवा देते हैं. ऐसे लोग हमेशा पीछे रहने के साथ पछताते रहते हैं. समय बहुत मूल्यवान है, इसे व्यर्थ में गंवाने वाला व्यक्ति कभी अपना नाम नहीं बना पाता है.

VIEW ALL

Read Next Story