बिहार की बेटी सबिता महतो का कमाल

K Raj Mishra
Sep 09, 2023

सहयोग मिला

सबिता महतो को रोडिक कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, इनरव्हील रोटरी इंटरनेशनल, रचनात्मक नोनिया संघ, ITBP ने सहयोग किया था.

19 दिन दौड़ लगानी पड़ी

यहां तक पहुंचने के लिए सबिता को 19 दिन दौड़ना पड़ा. उसने 19 अगस्त को मनाली से अपनी दौड़ शुरू की थी.

समुद्र तल से ऊंचाई

समुद्र तल से इस सड़क की ऊंचाई 19,300 फीट है. यह दुनिया की सबसे ऊंची मोटर वाहन योग्य सड़क है.

सफर की शुरुआत

सबिता ने 5 जून 2022 को दिल्ली से अपना सफर शुरू किया था. उसका सफर काफी कठिन रहा.

पहली महिला

ऐसा करने वाली सबिता दुनिया की पहली महिला बन गई है. वह 5 सितंबर को यहां पहुंची थी.

सफलता के गाड़े झंडे

सबिता महतो दुनिया की सबसे ऊंची सड़क उमलिंग ला पर साइकिल चलाकर पहुंची है.

पिता बेचते हैं मछली

सबिता महतो छपरा के पानापुर गांव की रहने वाली है. उसके पिता दार्जिलिंग में मछली बेचने का काम करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story