Bihar Lovers Secret Points: बिहार की 6 जगहें जहां आप अपने पार्टनर को बिना डरे कर सकते है Kiss

Kajol Gupta
Sep 06, 2023

इश्क किया तो डरना कैसा

प्यार, मोहब्बत, इश्क... सब उसके नाम ही तो है. जब इश्क किया तो जमाने से डरना कैसा.

प्रेमी-प्रेमिका

एक जमाना था जब प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे की झलक पाने के लिए उसकी गली से गुजरा करते थे.

वक्त बदला

हालांकि वक्त के साथ धीरे-धीरे समाज बदला और लोगों की सोच बदली. आज की पीढ़ी प्रेम खुलेआम करने लगी है.

खुलेआम करते है Kiss

आजकल प्रेमी प्रेमिका खुलेआम Kiss करते हुए कई जगहों पर नजर आते है.

6 बेस्ट ऑप्शन

चलिए आज आपको बिहार की 6 जगहें बताते है जहां आप अपने पार्टनर को बिना डरे Kiss कर सकते है.

राजगीर

पहाड़ियों और घने जंगलों के बीच यानी राजगीर आप अपने पार्टनर के साथ जा सकते है. यह जगहें बिहार के उत्तम जगहों में से एक है. यहां कपल्स खुलेआम प्यार फरमाते या फिर Kiss करते नजर आ जाएंगे.

सभ्यता द्वार

गांधी मैदान से उत्तर बने ज्ञान भवन के पीछे सभ्यता द्वार स्थित है. इसे पटना का इंडिया गेट कहा जाता है. यह चारों तरफ से पौधे और फूलों से घिरा हुआ है. यहां आप अपने पार्टनर के साथ आराम से Kiss और रोमांस कर सकते है.

पटना जू

पटना जू कपल्स के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है. पटना जू चारों तरफ हरियाली से घिरा हुआ है. यहां लेक के किनारे बैठकर आप अपना हाल-ए-दिल बयां कर सकते हैं.

इको पार्क

इको पार्क के नाम से मशहूर पटना राजधानी में प्यार का इजहार करने के लिए सबसे अच्छी जगह है. यह पार्क कपल्स की पहली पसंद होती है.

VIEW ALL

Read Next Story