Bihar Mysterious River: धरती के नीचे बहती है बिहार की ये नदी, रामायण काल से जुड़ा है इतिहास

Nishant Bharti
Dec 14, 2024

बिहार की नदी

बिहार में ऐसे तो कई सारी नदियां हैं लेकिन क्या आप यहां की अनोखी नदी के बारे में जानते हैं.

धरती के नीचे बहने वाली नदी

बिहार में एक ऐसी नदी है जो धरती के नीचे से बहती है.

लबालब पानी

बरसात के मौसम में भी इस नदी में लबालब पानी देखने को नहीं मिलता है. गर्मी के मौसम में तो ये पूरी तरह सूखी रहती है.

थोड़ा सा खोदने पर

हालांकि यहां के लोगों का कहना है कि किसी भी मौसम में इस नदी में थोड़ा सा खोदने पर पानी निकल आता है.

फल्गु नदी

बिहार में जमीन के नीचे बहने वाली नदी का नाम फल्गु है जो गया में बहती है.

अंतः सलिला नदी

इस नदी को अंतः सलिला नदी भी कहा जाता है.

फल्गु नदी का इतिहास

फल्गु नदी का इतिहास रामायण काल में जुड़ा हुआ है.

सीता माता

सीता माता ने यहां श्रीराम के पिता दशरथ के लिए पिंडदान किया था.

पूर्वजों का पिंडदान

आज भी इस नदी के तट पर लोग अपने पूर्वजों का पिंडदान करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story