General Knowledge: ये हैं वो जीव जिनके पास नहीं होते कान, फिर कैसे देता सुनाई?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 15, 2024

अनेकों प्रकार के जीव

धरती पर अनेकों प्रकार के जीव और जंतु हैं. कोई थल पर रहता है, कोई जल, कुछ हवा में तो बहुतों थल और जल दोनों में.

बिना कान के जीव

कुछ जीवों की रचना तो इतनी अजीबो गरीब हुई है कि उनके पास कान ही नहीं होते हैं. चलिए हम आपको ऐसे ही जीवों के बारे में बताते हैं.

चींटी

चींटियों के पास कान नहीं होता है. ये पैरों की धमक से किसी के आने या कुछ हलचल होने का पता लगाती है.

सांप

सांपों के पास कान नहीं होता हैं, लेकिन इनके अंदर कान से जुड़े बांकी सभी अंग होते हैं. जिससे वो हलचल और किसी के होने का पता चल जाता है.

छिपकली

छिपकली के पास बाहरी कान नहीं होता है. इसके पास सिर्फ कान का छेद होता है. जिससे इसे सुनाई देता है.

कछुए

कछुए के पास कान नहीं होते हैं, लेकिन ये अपने कवच के जरिए ध्वनि के कंपनों को महसूस कर सकते हैं.

मेंढक

मेंढक के पास बाहरी कान नहीं होता है, लेकिन इसके शरीर के अंदर कान के पर्दे और भीतरी कान होते हैं. जिससे द्वारा इसे सुनाई देता है.

मकड़ियां

मकड़ियां के पास कान नहीं होता है. ये ध्वनि के कंपनों को महसूस करते हैं. जिससे उन्हें किसी के होने का एहसास होता है.

मधुमक्खी

मधुमक्खियों के पास बाहरी कान नहीं होता है, लेकिन फिर भी इनमें सुनने की क्षमता होती है.

मच्छर

मच्छर के पास कान नहीं होता है, लेकिन इनके पास ध्वनि को महसूस करने की क्षमता होती है.

मक्खी

मक्खी के पास कान नहीं होता है, लेकिन इसका एंटीना कान की तरह ही काम करता है. जिसके माध्यम से वो सुनते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story