12565/12566 बिहार संपर्क क्रांति दरभंगा से नई दिल्ली आने में कुल कितने स्टॉपेज लेती है?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
May 23, 2024

Nitish Kumar

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वे ट्रेन को शुरू करने का ऐलान 2004-05 में रेल मंत्री रहे बिहार के नीतीश कुमार ने अंतरिम रेल बजट में किया था. जिसके बाद इस सीरीज में कई ट्रेनों की शुरुआत हुई.

12565/12566

बिहार के दरभंगा जंक्शन से खुलने वाली इस ट्रेन की गाड़ी संख्या 12565 है, वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वे ट्रेन की गाड़ी संख्या 12566 है.

DBG to NDLS

ये ट्रेन दरभंगा जंक्शन से सुबह 08:25 बजे खुलती है वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन अगले दिन 05:05 बजे पहुंचा देती है. अगर बात करे नई दिल्ली से खुलने की तो ये दोपहर में 13:00 बजे खुलती है और अगले दिन सुबह 9:30 पर दरभंगा जंक्शन पहुंचा देती है.

Time Taking

ये ट्रेन दरभंगा जंक्शन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने में कुल 21 घंटे 5 मिनट लेती है.

Complete Week

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वे स्पेशल ट्रेन सप्ताह के सातों दिनों चलती है.

Stoppage

ये ट्रेन कुल 14 स्टॉपेज लेती है, अपने 1168 किलोमीटर के पूरे रूट में जो कि दरभंगा से नई दिल्ली तक का है.

Ticket Price

इस ट्रेन में फर्स्ट एसी टिकट 3545 रुपए का आता है, सेकंड एसी टिकट 2100, थर्ड एसी का किराया 1420, स्लीपर का रेट 535 और जनरल का दाम 295 रुपया है.

Coaches

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वे ट्रेन में टोटल 23 कोच हैं. जिनमें 1 फस्ट एसी कोच, 2 सेकेंड एसी कोच, 6 थर्ड एसी कोच, 6 स्लीपर क्लास कोच हैं. वहीं हर एक बोगी में कुल 80 सीटें होती है.

VIEW ALL

Read Next Story