दशहरा पर बिहार में सब्जियों के दाम आसमान पर

K Raj Mishra
Oct 08, 2024

नवरात्रि से त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है. नवरात्रि के ठीक बाद दशहरा आएगा फिर दिवाली आने वाली है.

त्योहारों को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं, लेकिन बढ़ती महंगाई इस उत्साह को फीका कर रही है.

इस फेस्टिव सीजन में सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. सब्जियों के बढ़ते दामों के कारण मध्यम वर्ग की कमर टूट रही है.

टमाटर और शिमला मिर्च के दाम एक सप्ताह में ही 70 रुपये से बढ़कर 150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं. धनिया भी पहुंच से बाहर होती जा रही है.

लौकी 35 से 40 रुपये किलो, फूलगोभी 70 से 100 रुपये तो भिंडी 40 से 55 रुपये तक में बिक रही है.

हरा धनिया 300 रुपए, तोरई 50, आलू 40, हरी मिर्च 100, बैगन 70 और पलक 70 रुपए प्रति किलो के हिसाब से नागौर में बिक रहे हैं.

इस बार नवरात्र में लहुसन और प्याज के दाम भी कम होने के बजाए स्थिर बने हुए हैं. मंडी में प्याज की थोक कीमत 30 से 50 रुपये किलो है.

फल मंडियों में केला, सेब, पपीता सहित सभी फलों की डिमांड तेज हो गई है. फलों की कीमत में लगभग 10 प्रतिशत की उछाल आई है.

सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि एक महीने पहले तक सब्जियों के दाम कम थे. लेकिन भारी बारिश के कारण दाम तीन गुना तक बढ़ चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story