Indian Railway: ट्रेन में कितने बजे के बाद टीटीई नहीं चेक कर सकता आपका टिकट?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 08, 2024

Railway Rules

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने कई नियम बनाए हुए हैं.

Confirm Ticket

जिम में से एक है ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के पास कंफर्म टिकट का होना अनिवार्य होता है.

Against Rule

अगर कोई यात्री ट्रेन में बिना टिकट के सफर करता है, तो ये भारतीय रेलवे के नियम के विरुद्ध है. इसके लिए टीटीई आपसे जुर्माना वसूल सकता है.

Amount

जो कि 250 रुपए के साथ बोर्डिंग स्टेशन से डेस्टिनेशन स्टेशन तक का जितना किराया होता है, आपको टीटीई को उतना अमाउंट देकर टिकट लेना होगा.

Timing

बहुत से लोगों को ये जानकारी नहीं होगी कि ट्रेन में सफर करने के दौरान टीटीई आप से कितने बजे के बाद टिकट नहीं चेक कर सकता है. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

Railway Rule

भारतीय रेलवे के नियम के मुताबिक ट्रेन में सफर करने के दौरान टीटीई आपसे रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक टिकट चेक करने के लिए परेशान नहीं कर सकता है.

Ticket Checking

हालांकि, अगर यात्री का सफर रात के 10 बजे के बाद शुरू होता है, तो टीटीई उसका टिकट चेक कर सकता है.

Emergency

जिन लोगों को इमरजेंसी में ट्रेन से यात्रा करना पड़ता है और उनके पास ट्रेन टिकट लेने का समय नहीं होता, वो स्टेशन से प्लेटफार्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं.

Train TTE

इसके बाद, यात्री को बोर्डिंग स्टेशन से डेस्टिनेशन स्टेशन तक ट्रेन का किराया देकर टीटीई से टिकट लेना होगा.

VIEW ALL

Read Next Story