Ravana Dahan: बिहार में इस जगह जलेगा 50 फीट का रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का भी होगा वध, जानें कितने बजे होगा दहन

Kajol Gupta
Oct 08, 2024

Ravana Dahan

Ravana Dahan: बिहार में इस जगह जलेगा 50 फीट का रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण का भी होगा वध, जानें कितने बजे होगा दहन

विजयादशमी

देश के कुछ शहरों का रावण दहन काफी मशहूर होता है. बिहार में भी दशहरा या विजयादशमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.

दशहरा

इस साल दशहरा या विजयादशमी का पर्व शनिवार 12 अक्टूबर के दिन मनाया जाएगा.

पटना में रावण दहन

इस साल राजधानी पटना जिले के मसौढ़ी के लोग दशहरा पर्व को लेकर उत्साहित है. क्योंकि इस साल रावण दहन के कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है.

50 फीट का रावण

राजधानी पटना के मसौढ़ी में इस साल 50 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा.

मेघनाथ कुंभकर्ण का वध

इसी के साथ-साथ मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले का भी वध किया जाएगा. मेघनाथ के पुतले की ऊंचाई 45 फीट और कुंभकरण के पुतले की ऊंचाई 40 फीट होगी.

शाम 4 बजे दहन

जानकारी के अनुसार, मसौढ़ी में रावण का दहन शाम को 4 बजे गांधी मैदान में होगा.

रावण का पुुतला

मिली जानकारी के अनुसार, इस साल रावण के पुतले को मसौढ़ी के लोगों ने ही मिलकर बनाया है.

रावण वध

रावण वध के समारोह को लेकर प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है.

37 सालों से रावण दहन

बता दें कि मसौढ़ी के गांधी मैदान में बीते 37 सालों से रावण दहन के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story