Bihar Weather Update: बिहार में किन जिलों में हो सकती है आज बारिश? मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

Sep 26, 2023

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मॉनसून की द्रोणी रेखा बिहार, पश्चिम बंगाल होकर पश्चिम असम तक गुजर रही है.

अगले 24 घंटों के दौरान बिहार के उत्तर पश्चिम, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

28 और 29 सितंबर को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा सुपौल और अररिया में मौसम शुष्क रहेगा.

राजधानी पटना की बात करें तो यहां के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना 30 सितंबर तक बनी रहेगी.

पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में 1 अक्टूबर से बारिश फिर से जोर पकड़ सकती है.

भारत में 17 सितंबर की सामान्य तिथि से आठ दिन बाद सोमवार से मानसून की वापसी शुरू हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.

दक्षिण पश्चिम मानसून केरल में एक जून को आता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में छा जाता है.

यह 17 सितंबर के आस पास उत्तर पश्चिम भारत से लौटने लगता है और 15 अक्टूबर तक पूरे देश से चला जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story